
Sheikhpura: पूरा देश इस वक़्त कोरोना से जूझ रहा है। केंद्र के साथ-साथ तमाम राज्यों की सरकार इस महामारी के संकट से उबरने की कोशिश में लगी है। ऐसे में शेखपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक सह वर्तमान जद यू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने भी अपनी तरफ से एक सकारात्मक पहल की है।
उन्होंने अपने फेसबुक आई डी के माध्यम से कहा है कि कोरोना महामारी के कारण शेखपुरा के अनाथ हुए बच्चों की 10 वीं तक की पढ़ाई करवाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शेखपुरा के जिस प्राइवेट स्कूल में बच्चे पढ़ना चाहें उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करने का वो पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए बच्चों की फीस से लेकर पढ़ाई के सारे खर्च का इंतजाम पूर्व विधायक अपनी पहल पर करवाएंगे। उन्होंने इसके लिये आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके आस-पास ऐसे बच्चे हों तो अबिलम्ब उनके निजी नम्बर पर सूचना दें।
इस संबंध में जब उनसे संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक होने के नाते जनता की सेवा मेरा नैतिक कर्तव्य है। इस नाते यहां के अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेवारी भी हमारी है। उन्होंने बताया कि विद्या से बड़ा कोई धन नहीं है और जब ऐसे बच्चे पढ़-लिख जाएंगे तो वे अपना ख्याल खुद रखने में सक्षम हो जाएंगे।