
Sheikhpura: यास चक्रवातीय तूफान से होने वाले दुष्परिणामों का रिपोर्ट धीरे-धीरे आना शुरू हो गया है। इस तूफान से होने वाली भारी बारिश के कारण बरबीघा नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 नसीब चक मोहल्ले में एक घर गिरने की कगार पर है।
इस बाबत पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि रात्रि में सभी लोग घर में सोए हुए थे कि अचानक घर में ईंट के टूटने जैसी आवाज सुनाई पड़ी। बाहर निकलकर देखा तो घर एक साइड से झुक गया था। मकान दो तरफ से दूसरे मकानों में सटा कर बनाया गया था, जिसमें 3 से 4 इंच की दूरी बन गयी है। आनन-फानन में घरवालों ने घर का सारा सामान निकालकर घर को खाली किया और सभी घरवाले सुरक्षित निकल गए। हालांकि अभी यह मकान गिरा नहीं है, पर कब गिर जाएगा कहना मुश्किल है। इस घटना के बाद आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए हैं। इस मकान के चारों तरफ दूसरे लोगों का मकान भी है। मोहल्ले वालों ने अंदेशा जताया कि अगर यह मकान गिरा तो आस-पास के अन्य मकानों को भी इससे नुकसान पहुंचेगा। हालांकि इस मकान के मालिक के द्वारा घर को गिरने से बचाने के लिये जुगत लगाया जा रहा है, पर स्थित को देखकर कुछ भी कहना मुश्किल है।