दुर्घटनामौसमशेखपुरा

यास का असर, इस गांव के एक घर और विशालकाय पेड़, सुरक्षित हैं घरवाले

Sheikhpura: यास तूफान के कारण धीरे-धीरे जिले के बिभिन्न इलाकों से इसके बुरे प्रभाव की खबरें अब मिलने लगी है। तूफान के कारण हुई भारी बारिश के बीच बरबीघा प्रखंड के सरैया गांव में बीते गुरुवार को दोपहर बाद एक विशाल गुलड का पेड़ एक मकान पर जा गिरा। जिससे प्रमोद सिंह और सज्जन सिंह का करकट से बना मकान और दो शौचालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही उनके घर का चारदीवारी भी ध्वस्त हो गया है।

वहीं गांव में बिजली आपूर्ति किए जाने वाले विद्युत के तार पर भी पेड़ गिरने से गांव में विद्युत सेवा ठप्प हो गई है। इस घटना में गृहस्वामी को लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान हुआ है, वहीं घरवाले बाल-बाल बच गए।

Back to top button
error: Content is protected !!