शेखपुरासुखद समाचार

जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति

Sheikhpura: चक्रवाती तूफान यास के कारण जिले के कुछ स्थानों पर बिजली व्यवस्था में व्यवधान आ गया था। इस खबर के प्रकाशित होने के तुरन्त बाद जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को यथासंभव बिजली की सुविधा पूर्व की भांति उपलब्ध कराने के लिये सख्त निर्देश दिया गया। इस आदेश के महज 2 घण्टे के बाद ही कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं विद्युत कर्मियों के द्वारा भारी बारिश के बाबजूद लगातार प्रयास कर विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया।

विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि भारी बारिश एवं तेज हवा के कारण बिजली के तारों पर कई जगह पेड़ गिर जाने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। वहीं इस दौरान विभाग के कर्मियों को भी कार्य करने में लगातार व्यवधान उत्पन्न हो रहा था।

Back to top button
error: Content is protected !!