शेखपुरा

यास तूफान के असर के कारण घण्टों से बाधित है बिजली, बारिश के बाबजूद ठीक करने में जुटे हैं कर्मी

Sheikhpura: यास चक्रवातीय तूफान से होने वाले मौसम में बदलाव के बीच जिले के विभिन्न इलाकों में कई घंटों से बिजली गायब है। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कई इलाकों में तेज हवा के कारण बिजली के तारों पर पेड़ की डाली या पेड़ टूटकर गिर गया है, जिसकी वजह से विद्युत सेवा बाधित है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के बाबजूद विभाग के कर्मी मरम्मत के कार्य में लगातार लगे हुए हैं, जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर तेज हवा का चलना इसी तरह से जारी रहा तो विद्युत सेवा बहाल होने में देरी की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से धैर्य बनाकर रखने की अपील करते हुए कहा है कि विभाग लोगों की सेवा के लिये तत्पर है, मौसम के ठीक होते ही उन्हें बिजली मुहैया करा दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!