
Sheikhpura: बरबीघा थाना पुलिस ने बुधवार की शाम बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते दिनों नगर परिषद क्षेत्र में हुई डकैती कांड के एक अभियुक्त को कोइरीबीघा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के नेतृत्व में पु.अ. नि. रंजीत कुमार एवं सशत्र बलों के द्वारा विनोद यादव के पुत्र सुमन कुमार को कोइरीबीघा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल व सिम भी बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि डकैती कांड में अपराधियों के द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी लूट लिया गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार मोबाइल को ट्रेस कर रही थी। मोबाइल में जैसे ही नया सिम डाला गया, पुलिस को सूचना मिल गई। इसी सूचना के आधार पर बुधवार की शाम को पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया। जिसमें उक्त अभियुक्त को मोबाइल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से पुलिस ने पीड़ित का दो सिम कार्ड भी बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी से इस मामले का उद्भेदन होने की पूर्ण सम्भावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के NH-82 मुख्य मार्ग पर श्री कृष्ण (हटिया) चौक के समीप नालन्दा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव निवासी रविरंजन कुमार कई वर्षों से मकान बनाकर उसमें परिवार सहित रह रहे थे। बिगत 27 अप्रैल की रात्रि में डकैतों ने उनके घर को लूट लिया था। 8 से 10 की संख्या में आये लुटेरों ने घर ने घुसते ही रविरंजन कुमार को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लेकर उनकी पत्नी व बेटे-बेटी के साथ मार-पीट किया। साथ ही हल्ला मचाने पर जान से मारने का धमकी भी दिया था। जिसके बाद लुटेरों ने आराम से घर का सारा सामान नकदी, जेवर, बर्तन, कपड़े लूट कर आराम से चलते बने थे।