
Sheikhpura: चेवाड़ा-छठियारा मुख्य मार्ग पर आज यात्रियों से भरा एक ई-रिक्शा नियंत्रण खोने से पलट गया। जिसपर सवार सभी पांच लोगों घायल हो गए। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों सहित तीन घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। बाकी दो लोगों को मामूली चोट लगी है।
घायल की पहचान लक्खीसराय के विद्यापीठ थाना क्षेत्र के सरौना चक गांव के निवासी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा पर सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।