मौसमशेखपुरा

चक्रवाती तूफान यास से बचकर रहने की प्रशासन ने की अपील

Sheikhpura: मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के अनुसार एक गहरा दबाव जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना था। ‘यास’ नामक चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और 24 मई को पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अक्षांश 16.3°N और देशांतर 89.7°E तथा दीघा ( पश्चिम बंगाल) से लगभग 630 कि०मी० दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केन्द्रित है। संख्यात्मक मौसम मॉडल आउटपुट के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बहुत गंभीर बनकर आगे बढ़ने की संभावना है। चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर बिहार के सभी 38 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव से पूरे प्रदेश में 27 से 30 मई के बीच गरज के साथ छींटे, बिजली, तेज हवा और मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के दक्षिण और मध्य भागों में जहाँ आसमान में बादल छाये रहेंगे और मध्यम भारी तीव्रता की लगातार बारिश 24 से 48 घंटों तक जारी रहेगी। राज्य भर में दिनांक 27 एवं 28 मई को तीव्र आकाशीय बिजली की भी संभावना है। प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि जिला के सभी किसान भाईयों, मछुआरों, नाविकों, पशुपालकों एवं आम नागरिकों से अनुरोध है कि सभी अपने घरों में रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

Back to top button
error: Content is protected !!