खास खबरशेखपुरास्वास्थ्य

सावधान! शेखपुरा में फिर से मिला है कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिलाधिकारी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

होली पर्व के खत्म होते ही शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के खांड पर मोहल्ले में आज कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला प्रकाश में आया है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी इनायत खान पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के द्वारा उसके गतिविधियों नियंत्रण एवं समन्वय के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत पॉजिटिव व्यक्ति के आवास से 200 मीटर परिधि को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसकी निगरानी के लिये रैपिड रिस्पांस टीम टीम का गठन कर अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। रैपिड रिस्पांस टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (शेखपुरा), अंचल अधिकारी (शेखपुरा), कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष (शेखपुरा) को शामिल किया गया है। इस संयुक्त आदेश में बताया गया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस परिधि से अनावश्यक रूप से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन की परिधि के प्रवेश द्वार पर उपस्थित दंडाधिकारी के द्वारा जोन के अंदर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के संदर्भ में बचाव के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना होगा। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को कंटेनमेंट जोन का बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है।वहीं कार्यपालक पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश जारी किया गया है। कंटेनमेंट जोन के भीतर निगरानी का दायित्व सिविल सर्जन एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को दिया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी को कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले नागरिकों के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति एवं इसके लिए दुकानों का समय निर्धारण कर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अवश्य करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 को फैलने से रोकना हम सभी का दायित्व और कर्तव्य है। लापरवाही भारी पड़ेगी। घर से अनावश्यक नहीं निकले और भीड़ से कोसों दूर रहें। वहीं सिविल सर्जन कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक दिन 500 व्यक्तियों का covid-19 का जांच किया जा रहा है। इसके अलावा जिलेवासियों से अपील किया गया है कि अपनी उम्र के सापेक्ष सरकार के मार्गदर्शन में टीकाकरण अवश्य कराएं। तभी हम लोग जिले को कोविड-19 से फ्री कराने में सफल होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!