
Sheikhpura: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए जिले में बृहद पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बरबीघा नगर परिषद के राज राजेश्वर उच्च विद्यालय में 150, आदर्श विद्या मंदिर कोइरीबीघा में 100 एवं बरबीघा रेफरल अस्पताल में कुल 30 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि रेफरल अस्पताल में लग रही भीड़ के मद्देनजर अस्पताल में चल रहे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का स्थल में बदलाव कर उसे राज राजेश्वर उच्च विद्यालय मिशन चौक में स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां 100 युवाओं को आज टीका लगाया गया है। वहीं 48 से ऊपर आयु वर्ग के 30 लोगों का बरबीघा रेफरल अस्पताल में ही टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि आंकड़ो को देखते हुए ऐसा लगता है कि टीकाकरण के प्रति अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के काफी कम लोग टीकाकरण केंद्र तक पहुंच रहे हैं। हालांकि युवाओं में इसके प्रति खास उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद आगे आकर अपना टीकाकरण करवाने की जरूरत है। टीकाकरण के प्रति उनकी उदासीनता उनके परिवार वालों पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि टीकाकरण ही कोरोना को दूर भगाने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा भी इसके लिए लगातार अपील की जा रही है।