
Sheikhpura: कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर देखभाल के लिये पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 120 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। पिरामल स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार के द्वारा सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को ऑक्सीमीटर सौंपा गया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल एवं मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी रवि शेखर भी मौजूद थे।
इस बाबत पिरामल के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के बेहतर स्वास्थ परीक्षण हेतु एनएम और आशा को ऑक्सीमीटर से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर मरीजों का चेकअप कर रहे हैं। उचित संसाधन की कमी के कारण उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ती है। कोविड मरीज के शरीर में अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होना ही सबसे गंभीर लक्षण माना जाता है। मरीजों के शरीर में आक्सीजन की मात्रा घर में ही एनएम एवं आशा के सहयोग से इस उपकरण के माध्यम से समय-समय देखा जा सकता है और मरीज को सचेत किया जा सकता है।