प्रशासनशेखपुरा

नहीं मान रहे दुकानदार, लॉकडाउन के उल्लंघन पर 12 दुकानें सील

Sheikhpura: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज शेखपुरा नगर प्रशासन के द्वारा बाजार में बिना प्रशासनिक अनुमति के खुली दुकानों को सील किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल के साथ अधिकारी व कर्मी सड़क पर उतरे। जिसके बाद चोरी-छिपे अपनी दुकान खोल रहे दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाजार के विभिन्न इलाकों से लगातार कुछ दुकानदारों के द्वारा मनमानी की सूचना मिल रही थी। कई बार चेतावनी के बाबजूद दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद आज कड़ी कार्रवाई करते हुए कपड़ा, खिलौना सहित कुल 12 दुकानों को सील किया गया है।

इस कार्रवाई में नगर परिषद कार्यालय के मुख्य सहायक रंजीत कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मियों ने भी सहयोग किया। बताते चलें कि लॉकडाउन के कारण लगे प्रतिबंध के बाबजूद जिले के लगभग सभी बाजारों के दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकान खोलकर अनावश्यक रूप से भिड़ इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!