Sheikhpura: सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कई लोगों के मैसेज बॉक्स पर कोविड जांच का मैसेज जा रहा है। जो व्यक्ति इस बार जांच भी नहीं भी कराये हैं, वैसे लोगों के मोबाइल पर कोविड जांच रिपोर्ट जाने की सूचना पर मगही न्यूज ने जमीनी पड़ताल शुरू की। तहकीकात के दौरान जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक पिछले वर्ष या इस वर्ष दो तीन महीने पूर्व जिसने भी कोविड की जांच कराई है, उन लोगों का पूरा डाटा प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर लोड करने का निर्देश दिया है।
इसी आदेश को लेकर कुछ दिनों से पोर्टल डाटा लोड करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जिसमें टेक्नीशियन की गलती के कारण मोबाइल पर पिछला रिपोर्ट का मैसेज जा रहा है। जिसके कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं। दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ने दावा किया है कि पूर्व के जांच रिपोर्ट के आधार पर ही मोबाइल में मैसेज जा रहा है।बहरहाल यह एक तकनीकी त्रुटि ही समझा जाएगा।