
Sheikhpura: अरियरी प्रखण्ड क्षेत्र के सनैया पंचायत के नौकाडीह गांव में श्यामली सिंह के घर में बीती रात्रि चोरों ने नकदी समेत लगभग 2 लाख रुपये के सामानों को चोरी कर ली। उस संबंध में घर में मौजूद एक महिला रेणु देवी ने बताया कि कुछ दिनों पहले श्यामली सिंह को बिजली का करेंट लग गया था। जिसे शेखपुरा में इलाज के बाद बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। बिहारशरीफ में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया। जहाँ उसकी हालत गम्भीर है। उसी के इलाज के लिये कर्ज लेकर घर मे 25000 रुपया रखा था, जिसे आज पावापुरी पहुंचाना था।
उसने बताया कि घर के सभी लोग पावापुरी में ही मरीज के साथ हैं। घर में मां सहित मात्र 3 ही लोग थे। उसने रात्रि करीब 2 बजे चोर को घर से निकलते देखा तब जाके हल्ला मचाया जबतक चोर निकल भागने में सफल हुए। चोर नकदी समेत घर में रखे जेवरात को भी उड़ा ले गए। बताते चलें कि जिले के बिभिन्न इलाको में चोरी की अनेकों घटनाएं घट चुकी हैं।