शेखपुरा

लॉकडाउन में बड़े दुकानदारों की मौज, वहीं छोटे दुकानदारों को भूखे रहने की नौबत

Sheikhpura: कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण बाजार में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों और छोटे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े दुकानदार चोरी-छिपे ही सही 6 से 10 बजे तक अपना रोजगार धड़ल्ले से चला रहे हैं। यहां तक कि 10 बजे के बाद भी दुकान बाहर से बन्द कर दुगुना कमा रहे हैं। वहीं छोटे दुकानदारों को 4 घण्टे में परिवार चलाने लायक आमदनी भी नहीं हो पाती। ऊपर से प्रशासन की गाज भी इन्हीं दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है। गुमटी आदि छोटे दुकानों के मुख्य सड़क पर होने के कारण वे चोरी-छिपे भी दुकानदारी नहीं कर पाते। इस कारण छोटे-मोटे रोजगार कर 200 से 300 रुपए तक कमाकर जीवन यापन कर रहे छोटे व्यवसायियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।

शेखोपुरसराय मुख्य सड़क सहित जिले के अन्य बाजारों में भुंजा, चाय, चाइनीज फास्ट फूड, सैलून, पान दुकान आदि छोटे-छोटे रोजगार कर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों की संख्या हजारों में है। शेखोपुरसराय बाजार के पान दुकानदार शंभू कुमार, मंटू कुमार, सुधीर कुमार, गोपाल कुमार, पंकज कुमार आदि ने बताया कि पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद दुकानें खुलने पर इन सभी को थोड़ी राहत मिली थी। पर कोरोना की दूसरी लहर में फिर से लगे लॉकडाउन ने सभी को आर्थिक रूप से सड़क पर ला दिया है। प्रशासन और सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। अगर कुछ दिन और ऐसा रहा तो हमलोगों के पास भूखे रहने की नौबत आ जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!