
Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत पीएचडी विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश पर पहले से खराब चापाकल को ठीक किया जा रहा है। ताकि इस तपती गर्मी में लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। इसके तहत प्रखंड के करीब 50 चापाकल को चालू कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि अगर प्रखंड के किसी गांव में चापाकल खराब पड़ा हुआ है तो 8544428918 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब चापाकल को 1 सप्ताह के अंदर मिस्त्री भेज कर ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज निमी गांव के समाजसेवी अवधेश कुमार के सहयोग से गांव के महादलित टोला, दलित टोला सहित दर्जनों चापाकल का मरम्मत किया गया है।