सावधान! कोरोना दुबारा बना रहा लोगों को अपना शिकार, दरभंगा एसएसपी बाबू राम दुबारा हुए संक्रमित
दरभंगा एसएसपी बाबू राम को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक बार पहले भी बाबू राम कोरोना से संक्रमित पाया जा चूका है। ईलाज के बाद जब वे ठीक हुए तो ड्यूटी ज्वाइन कर लिया था। जिसके बाद एक बार फिर से कोरोना ने हमला कर दिया और फिर से तबीयत खराब हो गई जिसके बाद बाबूराम ने अपना टेस्ट करवाया तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएसपी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया। फिलहाल घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी बाबू राम ने खुद मीडिया ग्रुप में इस बात की पुष्टि की है और कहा है आप में से कई लोगों के फोन मैं रिसीव नहीं कर पा रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मैं आइसोलेशन में था। आज मेरी जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। जिसके वजह से मई 8-10 दिनों तक बेड रेस्ट ले रहा हूँ। एसएसपी बाबू राम दो माह पहले पहले भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। लेकिन दो महीने के बाद फिर से कोरोना ने उनपर अटैक कर दिया है। इसके बाद फिर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब मरीजों के बीच में इस बात का भी डर है की दुबारा वो कोरोना के चपेट में न आ जाएं। बिहार में कोरोना ठीक होने के बाद भी दुबारा अटैक कर रहा है। इसके पहले गृह सचिव आमिर सुब्हानी भी दुबारा कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।