
Sheikhpura: शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर आज खनन विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बालू लदे दो ट्रैक्टर एवं एक ट्रक को जप्त किया गया। इस छापेमारी अभियान के बाद तीनों ओवरलोड वाहनों को शेखोपुरसराय थाने को सुपुर्द कर दिया गया। खनन विभाग के द्वारा लगातार हो रहे छापेमारी अभियान से ट्रैक्टर एवं ट्रक संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि तीनों ओवरलोड वाहनों को खनन विभाग के द्वारा थाने में जमा कराया गया है। वाहनों को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जाएगा। गौरतलब हो कि शेखपुरा जिला एवं इसके आस-पास इन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का परिचालन रोजाना किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ माफिया ऐसे भी हैं जो बालू का अबैध रूप से भंडारण कर ऊंचे दाम पर भी बेचते हैं।