शिक्षाशेखपुरा

B.ED के नए सत्र में ऐसे करें आवेदन, 25 मई तक आवेदन की अंतिम तिथि

B.Ed. सत्र 2021-23 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई है और विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक आवेदन भरा जा सकता है। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश भर में 15 जून को B.Ed. में प्रवेश करने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही बीएड में अपना नामांकन करवा सकते हैं।

आपको मालूम हो कि जिले में एकमात्र बीएड कॉलेज साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग है। जहाँ निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन एवं परामर्श दिया जाता है। बताते चलें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित तिथि को बढ़ाकर अब नयी अधिसूचना जारी की गई है। परीक्षा में प्रवेश के लिए पहले आवेदन करना होगा। बिना दंड शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई है एवं दंड शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 26 मई से 28 मई तक है। अगर ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसमें सुधार 29 से 30 मई तक किया जाएगा। 11 जून को प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा और 15 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाएगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
https://bihar-cetbed-lnmu.in/index
आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 8539031733 पर संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!