राजनीतिशेखपुरासमाजसेवा

जद यू कार्यकर्त्ताओं ने किया मास्क का वितरण, लोगों को जागरूक भी किया

Sheikhpura: शेखपुरा नगर परिषद के चांदनी चौक पर जद यू कार्यकर्ताओं के द्वारा आज आम लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया। जद यू के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने आम लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन कर कोरोना महामारी से छिड़ी जंग में प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी किया।

इस बात की जानकारी देते पार्टी के अरियरी प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिये आम लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। आज भी जागरूकता के अभाव में ग्रामीण इलाके के लोग इस महामारी से अंजान हैं। इस मौके पर राहुल कुमार, ओमकार कुमार, संदीप कुमार, पप्पू कुमार सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!