प्रशासनशेखपुरासमाजसेवा

सामुदायिक रसोई में रोजाना 900 से अधिक लोग खा रहे हैं निःशुल्क खाना

Sheikhpura: लॉकडाउन में गरीब एवं बेसहारा लोगों को दोनों शाम भरपेट निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है। जहां प्रतिदिन 900 से ज्यादा लोग खाना खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि कल डायट गर्ल्स हॉस्टल शेखपुरा में 221, प्लस 2 हाई स्कूल बरबीघा में 106, अंचल परिसर चेवाड़ा में 102, किसान भवन शेखोपुरसराय में 153, घाटकुसुम्भा प्रखण्ड परिसर में 203 एवं मध्य विद्यालय हुसेनाबाद अरियरी में 135 सहित कुल 920 लोगों ने निःशुल्क भोजन किया। इसके अलावे इस रसोई के माध्यम से छोटे बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान का स्पष्ट निर्देश है कि लॉकडाउन के कारण जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी गरीब, असहाय एवं भुखे व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन सुलभ कराया जाय। साथ ही इसके लिए उन्होंने जिले के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देकर उनको सामुदायिक रसोई में भेजने की अपील भी की है।

Back to top button
error: Content is protected !!