खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

कोरोना महामारी में ऑनलाइन न्यायालय कार्य को लेकर अधिवक्ताओं के बीच जागरूकता बेमिनार का आयोजन

शनिवार को कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन न्यायालय कार्य को लेकर अधिवक्ताओं के बीच एक जागरूकता बेमिनार का आयोजन किया गया। पटना उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित इस बेमिनार में यहां जिला विधिज्ञ संघ के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। पटना उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाप्रबंधक सुभाष चंद्र शर्मा ने अधिवक्ताओं को महामारी के संकट काल में घर बैठे लोगों को न्याय दिलाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ताओं को वर्चुअल माध्यम से कोर्ट संचालन को लेकर जानकारी दिया गया। इस अवसर पर यहां जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मनोज कुमार मन्नू, अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा, आतोष कुमार सिन्हा, अनिल कुमार चौधरी, गोपाल कुमार, सुशील कुमार, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय संघ के सर्वर रूम में बेमिनार में भाग लिया। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने इस वेमिनार को बहुत ही उपयोगी बताया कि महामारी के काल में लोगों को न्याय दिलाने के लिए ऑनलाइन फाइलिंग की व्यवस्था बहुत ही अच्छी वैकल्पिक व्यवस्था है। इसका लाभ सभी अधिवक्ताओं द्वारा आम लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुर्व में सरकार से सभी जिला विधिज्ञ संघ ऑनलाइन न्याय कार्य करने के लिए आधारभूत संरचना स्थापित करने की मांग भी की है। गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल में न्यायालय के अधिकांश काम ऑनलाइन होना शुरू हुआ है। मुंह पर मास्क और सेनीटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना अति आवश्यक है।

Back to top button
error: Content is protected !!