प्रशासनलापरवाहीशेखपुरा

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, एक दुकान सील, दो को आर्थिक दंड

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में लगातार चौथे दिन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। नगर परिषद कर्मियों के द्वारा आज एक किराना दुकान को सील किया गया। वहीं दो अन्य दुकानों से कुल 4 हजार रुपया आर्थिक दंड भी वसूला गया। इस कार्रवाई में अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के जवानों ने भी अपेक्षित सहयोग किया। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि यह अभियान लॉकडाउन के खत्म होने तक जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने नगर वासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की है।

बताते चलें कि पिछले 3 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा दुकान सील हो चुकी है। वहीं कई अन्य दुकानों से आर्थिक दंड भी वसूला गया है। बावजूद इसके बाजारों में भीड़ रुक नहीं रही है और दुकानदार अपनी गलती बार-बार दूसरा रहे हैं। बताते चलें कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद सभी पदाधिकारिओं ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके बाद लगातार इस तरह की कार्रवाई हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!