
Sheikhpura: अरियरी प्रखण्ड के दाऊदपुर इटाबा प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक स्व भीखो रविदास के निधनोपरांत उनके परिजन को 25 हजार रुपये की सहयोग राशि दी गई। यह सहयोग राशि शिक्षक राहत कोष के माध्यम से दी गई। विष्णुदेव चौधरी के नेतृत्व में रंजीत कुमार शर्मा, जफर इकबाल, रामविलास प्रसाद, अनील प्रसाद, सुरेन्द्र पासवान, नीलमणि निश्चल, कुमार बाबुल, विनय कुमार, नरेश प्रसाद आदि शिक्षकों ने मृतक के पैतृक घर बरुणा जाकर उनकी पत्नी को सहयोग राशि सौंपा। ज्ञात हो कि भीखो रविदास की मृत्यु कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आने से हो गई थी।
बताते चलें कि इसके अलावे कुछ अन्य शिक्षक भी दुर्घटना आदि की चपेट में आ गए थे। इनमें से कइयों को आर्थिक परेशानी की बजह से इलाज में भी परेशानी हुई थी। जिसके बाद इस प्रखण्ड के शिक्षकों के द्वारा शिक्षक राहत कोष का गठन किया गया। जिसमें अरियरी प्रखण्ड के सभी HM, BRP, CRCC एवं सहायक शिक्षक के अलावा शेखपुरा प्रखण्ड के अभ्यास मध्य विद्यालय के HM मुरारी प्रसाद, मध्य विद्यालय कारे के मुनेश्वर मिस्त्री भी शामिल हैं। गौरतलब हो कि स्थानीय बीईओ किशोर कुमार ने सहयोग राशि देकर इसका शुभारंभ किया था।