
Sheikhpura: जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में कैम्प लगाकर कोरोना वारियर्स के रूप में दिन-रात हमारी सुरक्षा में कार्यरत्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का आज मेडिकल जांच किया गया। राजद के द्वारा संचालित कोविड सहायता केंद्र के द्वारा एक शिविर लगाकर सभी पुलिसवालों का मेडिकल जांच किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय राजद बिधायक विजय सम्राट भी मौजूद रहे।
शिविर में कोविड विशेषज्ञ डॉ प्रशांत कुमार के द्वारा सभी का स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें उचित दवा भी दिया गया। इस मौके पर बिधायक के द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। साथ ही लोगों से कोरोना के गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की गई। इस मौके पर कई अन्य राजद कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।