प्रशासनशेखपुरास्वास्थ्य

कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, जानें पूरी रिपोर्ट

Sheikhpura: जिले के सभी covid-19 संक्रमित मरीजों की सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों के द्वारा बेहतर देख-भाल की जा रही है। आज सुबह एमओआईसी सह नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा कोविड केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान मरीजों का ऑक्सीजन लेवल, शुगर लेवल आदि का विस्तृत जांच किया गया।

इस बाबत स्वास्थ्य विभाग से दी गई जानकारी में बताया गया कि जांच में 7 मरीजों का शुगर लेवल बढ़ा मिला जिन्हें आवश्यक दवाई ढ़ी गई। इसके अलावा बताया गया कि सेंटर में 11 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जिसमें पांच की हालत बेहद गम्भीर है। सभी को डॉक्टरों की टीम के द्वारा उचित इलाज किया जा रहा है।

मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण करते स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर

डीपीआरओ ने यह जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देशन में लगातार सभी संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इसी की बदौलत पिछले 72 घंटे में किसी संक्रमित के मरने की खबर नहीं आई है। इस कार्य मे केयर इंडिया का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!