प्रशासनशेखपुरास्वास्थ्य

लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी हुई कड़ी कार्रवाई, कई दुकानें सील

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी कड़ी कार्रवाई जारी रही। इन दुकानदारों को सबक सिखाने के उद्देश्य से सड़क पर उतरे कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने खुद हाथों में डंडा थाम कड़ा रुख अपनाते हुए आज भी कई दुकानों को सील किया। जिसमें 3 किराना एवं 2 रेडीमेड दुकान व एक होटल शामिल है। वहीं एक दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैली पाए जाने पर उससे आर्थिक दंड भी लगाया गया।

रिमझिम बारिश के बाबजूद नगर परिषद कर्मी डटे रहे। इसके अलावे सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को भी सख्ती से घर जाने को कहा गया। जिसके बाद पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। इस संबन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लगातार दो दिनों की कड़ी कार्रवाई के बाद भी दुकानदारों के ऊपर इसका कोई असर नहीं हुआ है। वो लगातार अपनी गलतियां दुहरा रहे हैं। जबकि आज ही नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति की एक रिपोर्ट भी मीडिया में प्रकाशित हुई है। बाबजुद इसके लोग बाजार में भीड़ लगाने और आमदा हैं। ऐसा लग रहा है किसी को भी अपनी जान की फिक्र ही नहीं है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बताते चलें कि नगर परिषद एवं इसके आस-पास होने वाले शादी समारोहों में भी हजारों लोगों की भीड़ एक साथ जुटने की सूचना सूत्रों से लगातार मिल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!