
Sheikhpura: हममें से कइयों ने कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगवाया है। इसके पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवाने को लेकर कई लोगों के मन में एक सवाल उठता है। इस वैक्सीन का दूसरा डोज कब लेना उचित होगा? दोनों के बीच मे कितने दिनों का फासला होना चाहिये? आपके इन्हीं सवालों को लेकर सरकार ने इस वैक्सीन का 6 महीने का एक चार्ट जारी किया है। जिसमें ये बताया गया है कि आपको पहले डोज के बाद दूसरा डोज कब लेना है। जैसे अगर आपने 1 अप्रैल को पहला डोज लिया है तो आपको दूसरा डोज 24 जून को लगेगा। इस चार्ट के माध्यम से आप खूब आसानी से दूसरे डोज की तारीख का पता लगा सकते हैं। और हाँ, ये जानना बेहद जरूरी है कि दूसरे डोज के लिये किसी भी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है। ज्ञात हो कि 18 साल से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन के पहले डोज के लिये रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
चार्ट में देखें आपको कब लगेगा दूसरा डोज