जागरूकताजानकारीशेखपुरास्वास्थ्य

बरबीघा में मिला ब्लैक फंगस का पहला मरीज, हो जाइए सावधान

Sheikhpura : सावधान हो जाइए, बरबीघा के निवासियों! कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने भी बरबीघा में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। अगर अब भी नहीं चेते तो बात बिगड़ सकती है। जी हां, सही पढ़ा आपने! ब्लैक फंगस ने बरबीघा में अपना पांव पसार लिया है। ब्लैक फंगस का एक मरीज बरबीघा में पाया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी एक व्यक्ति के शरीर में जांच के बाद ब्लैक फंगस पाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रामनवमी पर्व के समय उनके शरीर में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया था। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय सिंह हॉस्पिटल में ही सिविल सर्जन डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह की देख-रेख में अपना इलाज करवा रहे थे। कोरोना जांच रिपोर्ट में बार-बार नेगेटिव आने के बावजूद भी जब बीमारी ठीक नहीं हुई तो सिविल सर्जन ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।

जहां एक निजी अस्पताल में जांच के बाद ब्लैक फंगस पाया गया। उस निजी अस्पताल में इस बीमारी का उचित इलाज उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें पटना के आईजीएमएस रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत काफी गंभीर है। हालांकि आईजीएमएस के चिकित्सक लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। इन सबके बाबजुद बरबीघा के लोग लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं, बाजारों में भीड़ भी लग रही है। प्रशासन के लगातार अनुरोध और सख्ती के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। अगर यही स्थिति आगे भी जारी रही तो यहां के निवासियों का भगवान ही मालिक है।

Back to top button
error: Content is protected !!