बिहारमनोरंजन

खेसारी लाल यादव का नया गाना परदेसिया यूट्यूब पर हुआ रिलीज, खूब मिले व्यूज, यहां देखें गाना

Patna : भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना परदेसिया यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। यह गाना बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म नटवरलाल के मशहूर गाने परदेसिया ये सच है पिया.. का रिमेक है।

रिलीज होने के कुछ ही देर बाद इस गाने को लाखों में व्यूज मिल गए हैं। इस बेहतरीन गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है। इसके अलावा मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज की आवाज भी इस गाने में सुनने को मिलेगी। बात अगर लिरिक्स की करें तो इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं।

वहीं अगर इस गाने के ओल्ड वर्जन की बात करें तो यह गाना 1979 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म नटवरलाल का हिस्सा है। जो अमिताभ और मशहूर अभिनेत्री रेखा पर फिल्माया गया है। इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था। यह गाना आज भी पॉपुलर गानों में एक गिना जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!