
Sheikhpura : जिला आपदा शाखा के द्वारा सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में गरीब एवं असहाय लोगों के लिये सामुदायिक रसोई की शुरुआत हो गई है। इस संबंध में अपर समाहर्ता सह आपदा के प्रभारी पदाधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब सभी प्रखण्डों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिसमें गरीब एवं बेसहारा लोगों को मीनू के अनुसार प्रतिदिन दिन का खाना 10 बजे से 2 बजे तक वहीं रात का खाना 6 बजे से 9 बजे तक दिया जा रहा है।
डीएम इनायत खान ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी इनायत खान का निर्देश है कि जिले में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। यदि किसी प्रखंड में कोई व्यक्ति भूखा रहता है तो इसके लिए सीधे अंचलाधिकारी दोषी होंगे। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऐसे चिन्हित व्यक्तियों को समुदायिक किचन में लाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहाँ-कहाँ मिलता है मुफ्त में भोजन
शेखपुरा में डाइट गर्ल्स हॉस्टल (अभ्यास मध्य विद्यालय के पास), बरबीघा में उच्च हाई स्कूल (थाना के पास),चेवाड़ा प्रखंड परिसर में, शेखोपुरसराय किसान भवन (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास), घाटकुसुंभा प्रखंड कार्यालय परिसर कैंटीन में, वहीं अरियरी में मध्य विद्यालय हुसेनाबाद में इसका निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। शेखपुरा में 243, बरबीघा 109, चेवाड़ा 28, शेखोपुरसराय 148, घाटकुसुंभा 55 और अरियरी में 80 व्यक्तियों ने खाना खाया है। खाना खाने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे वांछित लोगों को जानकारी देने के लिए सभी अंचलाधिकारी को अपर समाहर्ता के द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समुदायिक किचन में आने में असमर्थ हैं, उनका खाना उनके परिवार को दिया जाए।