जागरूकताशेखपुरास्वास्थ्य

अन्नप्राशन दिवस का हुआ आयोजन, बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिये मिला परामर्श

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा आज अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अंबारी पंचायत के जोधनबीघा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 पर सेविका उषा कुमारी ने 6 माह की बच्ची काजल कुमारी को खीर खिलाया गया। मौके पर मौजूद पीरामल स्वास्थ के डीटीओ पप्पू कुमार राय ने अन्नप्राशन के महत्व को बताते हुए कहा कि वर्तमान कोरोना काल में बच्चों के स्वास्थ की बेहतर देखभाल जरूरी है। इसलिए 6 माह के बाद ही शिशु को ऊपरी आहार जरूरी दें। इस उम्र में बच्चों को हर प्रकार का मसला हुआ खाना खिलाना चाहिए, ताकि बच्चों का शारीरिक विकास सही रूप से हो सके।

किसी भी शिशु का प्रथम 2 साल काफी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार देना सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क के उपयोग के साथ शारीरिक दूरी पालन भी जरूर करें। वहीं एएनम संगीता कुमारी के द्वारा नियमित टीकाकरण का कार्य किया गया। इस मौके पर पिरामल बीटीओ पप्पू कुमार राय, एएनम संगीता कुमारी, सेविका उषा कुमारी, सहायिका चमेली देवी एवं अन्य ग्रामीण महिला भी मौजूद थी।

Back to top button
error: Content is protected !!