
पिता के जमीन के लालच में विवाहिता की हुई हत्या, लाश का गुप्त रूप से किया गया दाह-संस्कार, पिता ने दर्ज करवाई प्राथमिकी
पति के रोजगार के नाम पर अपनी पत्नी को मायके वालों से 4 लाख रुपया मांगने का दबाब बनाने लगा। जिसके बाद कल मंगलवार की अहले सुबह उसकी हत्या कर बिना किसी को बताए उसकी लाश का दाह-संस्कार कर दिया गया।
Sheikhpura : बरबीघा नगर परिषद के सामाचक मोहल्ले के निवासी ललित कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सुषमा कुमारी की सन्दिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम करवाये और बिना पुलिस को सूचना दिए ही लाश का दाह-संस्कार भी कर दिया गया। इतना ही नहीं दाह-संस्कार के लिए मृतका के मायके वालों के पहुँचने का इंतजार भी नहीं किया गया। मृतका के मायके वालों ने इस घटना पर आशंका जताते हुए इसे हत्या करार दिया है।
मृतका के पिता नालन्दा जिला के मानपुर थाना के इटौरा गांव निवासी राजेन्द्र कुमार ने मृतका के पति, पिता, माँ, जेठ, जेठानी को आरोपी बनाते हुए मिशन ओ पी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में मृतका का पिता ने बताया कि बरबीघा के सिनेमा हाल के पास उनका एक जमीन का टुकड़ा है। इसी जमीन के लालच में मेरी बेटी की हत्या हो गई। दर्ज प्राथमिकी में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उनकी लड़की का पति पहले बाहर में प्राइवेट नौकरी करता था। बाद में वो नौकरी छोड़कर अपने घर आ गया। उसके बाद वो रोजगार के नाम पर अपनी पत्नी को मायके वालों से 4 लाख रुपया मांगने का दबाब बनाने लगा। जिसके बाद कल मंगलवार की अहले सुबह उसकी हत्या कर बिना किसी को बताए उसकी लाश का दाह-संस्कार कर दिया गया।
वहीं इस संबन्ध में वर्तमान मिशन ओ पी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी कल ही मिल गई थी, पर लिखित आवेदन नहीं मिल सका था। आज थाने को लिखित आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वे जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। वहीं दूसरी तरफ मृतका के ससुरालवालों ने बताया कि बाथरूम में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जबतक अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई तब तक वो मर चुकी थी। ससुरालवालों ने बताया कि लाश को दाह-संस्कार हेतु ले जाने से पहले मृतका के मायके वालों को सूचना दिया गया था, जिसके बाद वो बाढ़ जिले में घाट पर भी पहुंचे थे। मामले की हकीकत क्या है? ये तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चलेगा। पर इन सबके बीच एक विवाहिता की मौत हो गई, जिसका कोई कुसुर नहीं था।