शेखपुरास्वास्थ्य

लगातार दूसरे दिन भी लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई, हाथों में डंडा लेकर सड़क पर उतरे कार्यपालक पदाधिकारी

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन भी कड़ी कार्रवाई जारी रही। कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद कर्मियों ने पूरे बाजार में घूम-घूम कर लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया। कार्यपालक पदाधिकारी खुद हाथों में डंडा उठा कर लोगों को वार्निंग देते भी दिखाई दिए।

इस दौरान बाजार के पांच दुकानों को सील किया गया, जबकि एक दुकानदार से जुर्माना भी वसूला गया। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा लोगों के हित के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद इसके लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, बाजारों में अनावश्यक भीड़ लगा रहे हैं। लोगों के इस रवैये ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया है। क्योंकि इस भीड़ से कोरोना संक्रमण इस इलाके में बहुत तेजी से फैल सकता है जो आम लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसे रोकने के लिए और बाजारों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कड़ी कार्रवाई आवश्यक हो गई थी, जो अब लॉक डाउन के खत्म होने तक लगातार जारी रहेगी। बताते चलें कि बरबीघा बाजार में पिछले दिनों भीड़ और जाम ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

Back to top button
error: Content is protected !!