अपराधअबैध शराबशेखपुरा

उत्पाद विभाग की छापेमारी में देशी शराब की भट्ठियों को किया नष्ट, 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब भी बरामद

Sheikhpura: जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सदर प्रखंड के वाजिदपुर स्थित रतोइया नदी एवं मुरारपुर स्थित टांटी नदी के आस-पास के इलाकों में छापेमारी कर देशी शराब की कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया। स्थानीय पुलिस की सहायता से की गई इस कार्रवाई में सैकड़ों टीना अर्द्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट किया गया। इस संबन्ध में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान बरामद लगभग तीन हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित देशी शराब को नदी में बहा दिया गया। जबकि सभी भट्ठियों को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही शराब के धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहे। जिसके कारण किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि उन्होंने बताया कि अबैध धंधेबाजों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!