
शेखपुरा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला अरियरी प्रखण्ड के हुसेनाबाद का है। चोरों ने रविवार की रात्रि इस पंचायत के मुखिया आलोक कुमार की ग्लैमर बाइक चुरा ली। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद भी हो गई है। इस संबन्ध में आलोक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बाइक को अपने घर के आगे खड़ा किया था। रात्रि में चोर बाइक उड़ा ले गए।
उनके द्वारा इस मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करवाया गया है। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी का फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है। बताते चलें कि हालिया दिनों में इस जिले में बाइक चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं। बाबजुद इसके चोरों का गिरोह पुलिस की पहुंच के बाहर है।