प्रशासनलापरवाहीशेखपुरा

लॉक डाउन का जमकर उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर हुई कार्रवाई, 8 दुकानें सील, 2 से बसूला जुर्माना

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में लॉक डाउन के लगातार उल्लंघन के बाद आज नगर प्रशासन ने दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने भी सहयोग किया।

इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बाजार के दुकानदार लगातार लॉक डाउन का जमकर उल्लंघन कर रहे थे। दिन भर दुकानों को खुली रखने की सूचना रोजाना मिल रही थी। जिसके बाद आज नगर परिषद कर्मियों ने पुरानी शहर एवं झंडा चौक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किराना, 2 बर्तन, 2 रेडीमेड कपड़ा, 1 श्रृंगार एवं 1 जेवर दुकान को सील किया। वहीं एक किराना एवं एक बर्तन दुकान से जुर्माना भी बसूला गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बताते चलें कि सभी दुकानों में दुकानदार के द्वारा 11 बजे के बाद भी ग्राहकों को अंदर बिठाकर बाहर से शटर बन्द कर खरीद-बिक्री की जा रही थी। दुकानदारों के इस रवैये के कारण बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके कारण बाजार में घण्टों जाम भी लगा रहता है। नगर प्रशासन के द्वारा की गई इस कठोर कार्रवाई के बाद लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के बीच हड़कम्प मच गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!