अपराधशेखपुरा

जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पावापुरी रेफर

Sheikhpura शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के पहड़िया गांव में आज शाम दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। जिसमें सबीहा खातून, यास्मीन खातून, अब्दुल रज्जाक बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति में पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जख्मी लोगों ने बताया कि उसी के गांव के सद्दाम,अबू सुफियान सहित अन्य के द्वारा लोहे के रेड से हमला किया गया। इस हमले में सभी बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि घायलों को थाने से ही इलाज के लिये भेजा गया है। ऐसे मामलों में पहले घायलों का जान बचाना जरूरी होता है। लिखित आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!