
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के नीमी गांव के वार्ड नंबर 6 में रविवार की रात को शरारती तत्वों के द्वारा नल-जल योजना के पाइप को काटकर नष्ट कर दिया गया। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की घोर किल्लत हो गई है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत गांव में पानी का पाइप बिछाया गया था। पर आज तक शुद्ध जल सही ढंग से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। नल-जल योजना के संवेदक की मनमानी के कारण इस गांव में लगभग हर एक गली की ढलाई को तोड़कर नष्ट कर दिया गया है।
पाइप बिछाने के कई महीने बाद भी गली की ढलाई नहीं करने से गांव की सारी गलियां गड्ढे में तब्दील हो गई है। गड्ढों को भरने के नाम पर सिर्फ उसमें मिट्टी डाल दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उसके बाद बीती रात्रि शरारती तत्वों के द्वारा पाइप भी काट दिया गया। जिसके कारण ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।