अपराधशेखपुरा

प्रखण्ड कृषि कार्यालय में हुई चोरी, टीवी समझकर एलईडी मॉनिटर ले भागे चोर

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में चोरों का उत्पात चरम पर है। इस क्षेत्र में चोरी की दर्जनों घटनाओं के बाबजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। ताजा मामला प्रखण्ड कार्यालय के पीछे कृषि कार्यालय का है। चोरों ने छत के रास्ते घुसकर कार्यालय में रखे कंप्यूटर का मॉनिटर चोरी कर लिया। शायद चोरों ने टीवी समझकर एलईडी मॉनिटर चुरा लिया, जबकि सीपीयू व प्रिंटर वहीं छोड़ दिया।

इस बात की जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि सलाहकार व कार्यालय प्रभारी महेश मल्लिक ने बताया कि लॉक डाउन के कारण 10 दिनों से कार्यालय बन्द था। खरीफ फसल की शुरुआत के काटने कुछ कार्यवश आज कार्यालय खोल गया तो कंप्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ पाया गया। अंदर जाने के बाद एलईडी मॉनिटर को गायब पाया, जबकि अन्य सभी सामान सही सलामत मौजूद है। जिसके बाद अधिकारिओं को भी इस बात की सूचना दी गई। कृषि सलाहकार ने नोडल पदाधिकारी के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!