
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सामाचक मोहल्ले से मिशन ओ पी पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता के साथ मार-पीट के एक मामले में अभियुक्त सरोज सिंह के पुत्र शिवकुमार उर्फ सन्नी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मिशन ओ पी थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि बिगत 13 मई को सरोज सिंह के पुत्र देव कुमार उर्फ बंटी की पत्नी सीमा कुमारी के द्वारा थाने में आकर अपने पति, देवर, सास-ससुर एवं कुछ अन्य को आरोपी बनाने हुए दहेज के लिये मार-पीट की प्राथमिक दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन सीमा कुमारी के देवर सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीमा कुमारी की शादी 2018 में हुई थी। उसके बाद ससुराल वालों के द्वारा लगातार मायके से 25 लाख रुपया लाने के लिये दबाब बनाया जाने लगा। नहीं लाने पर ससुरालवालों के द्वारा उसे मारा-पीटा जाने लगा। वहीं दबी जुवान में मोहल्ले वालों ने इसे सम्पत्ति का लालच बताते हुए उक्त महिला को ही जिम्मेदार ठहराया है। मामले की हकीकत पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आने की उम्मीद है।