
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के उखदी गांव में सार्वजनिक चौपाल पर स्थानीय दबंग ने वर्षों से अपना अबैध कब्जा जमा रखा है। वर्षों पहले बनवाये गए इस चौपाल का आज तक सार्वजनिक उपयोग नहीं हो सका है। मुख्य सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बने इस भवन में आवागमन का कोई रास्ता न होने से भी स्थानीय ग्रामीनो को परेशानी होती है। पर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस समस्या की तरफ नहीं गया है।
इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि इस भवन के तीन तरफ तालाब है। गांव के अंदर से चौपाल तक जाने का एक मात्र रास्ता है, पर स्थानीय दबंगई के चलते वहां कोई नहीं जाता। एक ही आदमी आज तक अपने खलिहान या यूं कहिये दालान के तौर पर इसका इस्तेमाल करता आ रहा है। गांववालों ने भी आज तक इस के खिलाफ आवाज नहीं उठाया या यूं कहिए कोई भी लफड़ा मोल लेने को तैयार नहीं है। हमारी नजर आज इस ओर गई तो हमने पड़ताल शुरू की। इस पड़ताल में ये कहानी सामने आ गई। हालांकि दबी जुवान में ग्रामीणों ने भी इसे दबंग से मुक्त कर सार्वजनिक करने और वहां जाने के लिये रास्ता बनाने की बात कही है। ताकि गांव के लोग सरकार के इस भवन का लाभ उठा सकें।