शेखपुरा में 24 घण्टे में 162 संक्रमित मरीज हुए ठीक, बचें हैं मात्र 893 पॉजिटिव मरीज
कोविड-19 की रोकथाम के लिए शेखपुरा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार सजग, सतर्क एवं प्रयत्नशील है। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि आज 162 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 38678 सैंपलों की जांच में कुल 4327 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 934 रह गई है। जिसमें होम आइसोलेशन में 893 एवं कोविड केयर सेंटर में 41 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि यहां ऑक्सीजन गैस की कोई कमी नहीं है। वहीं आज से वेंटिलेटर भी कार्य करना शुरू कर देगा।
इस संक्रमण से बचाव एवं आवश्यक जानकारी के लिए जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
टेलीमेडिसिन के लिए 9346977293 नम्बर पर सम्पर्क करें। केयर सेंटर के इस 9346977283 नम्बर पर आवश्यक सलाह के लिए सलाह के लिए संपर्क किया जा सकता है।
सदर हॉस्पिटल का टॉल फ्री नम्बर 18003456628
कोविड केयर सेंटर 8544421847
इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
शेखपुरा 94700 03738
शेखोपुरसराय 94700 03733
अरियरी 85444 21843
बरबीघा 85444 21844
चेवाड़ा। 85444 21846
घाटकुसुंभा। 85444 21848