
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार घट रही हैं। ताजा मामला वार्ड नं 11 के विश्वकर्मानगर का है। चोरों ने बीती रात्रि फिर से एक बन्द पड़े घर को अपना निशाना बनाया है। इस संबन्ध में पीड़ित नालन्दा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवाचक गांव निवासी मोनू सिंह ने बताया कि यह घर उनके रिश्तेदार जयनारायण सिंह का है। पर पिछले काफी समय से वो सपरिवार यहां रह रहा था। कुछ दिन पूर्व उसकी दादी के देहांत होने के कारण घर मे ताला लगाकर घर के सभी लोग अपने पैतृक गांव गोवाचक चले गए थे।
आज सुबह जब किसी कार्य से घर का मुख्य दरवाजा खोला तो अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखने के बाद चोरी का पता चला। उसने बताया कि चोरों ने कमरे में बक्से में बन्द सभी कीमती सामानों पर हाथ फेर दिया। इस घटना में पीड़ित के सोने चांदी के जेवरात सहित 10000 रुपया नकदी चोर ले भागे। पीड़ित ने थाने जाकर इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात भी कही है। मिशन ओ पी के थानाध्यक्ष के फ़ोन रिसीव नहीं करने के कारण इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है।