
अम्बुज कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय स्थानीय बाजार में कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर अपनी दुकान चला रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकान को सील किया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि शेखोपुर बाज़ार में एक सब्जी के दुकानदार के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर अपना कारोबार चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना के बाद उक्त सब्जी दुकान को सील किया गया है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कल्याण आनंद के नेतृत्व में थाना पुलिस ने सहयोग किया। विदित हो की शेखोपुर बाज़ार में प्रत्येक दिन कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक जमकर खरीद बिक्री करते आ रहे हैं। जिसको लेकर लगातार खबर प्रकाशित की जा रही थी। इस पर आज बीडीओ एवं प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा संज्ञान लेते हुए बाज़ार में कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है।