
अंबुज कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड के नीमी गांव में बीती रात्रि असामाजिक तत्वों के एक किसान के खेत मे लगे दर्जनों आम के पेड़ को काट दिया गया। जिससे किसान की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। इस संबन्ध में पीड़ित किसान श्रवण सिंह के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले 10 कट्ठा खेत में अच्छी नस्ल का आम का पौधा लगाया था। अच्छी देखभाल के बाद पौधा धीरे धीरे बड़ा भी हो रहा था। आज सुबह जब बगीचा देखने गया तो दर्जन भर से ज्यादा पेड़ को क्षतिग्रस्त पाया। किसी ने जानबूझकर पेड़ों को काट दिया था।
पीड़ित किसान ने बताया कि उनकी डेढ़ साल की मेहनत पर असामाजिक तत्वों ने पानी फेर दिया। विदित हो कि एक तरफ जहां बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत और मनरेगा योजना के तहत पेड़ लगाने को लेकर लगातार किसानों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार असामाजिक लोगों के द्वारा इस तरह की करतूत को अंजाम देकर पेड़ लगाने वाले किसानों का हौसला तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।