
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ले से बरबीघा पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी सुनील यादव के पुत्र पिंकू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि 31 दिसंबर को उक्त मोहल्ले में शराब की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई थी। जिसमें सरकारी भवन में छुपा कर रखे गए कई कार्टून शराब को बरामद किया गया था। इस छापेमारी में गिरफ्तार मुख्य आरोपी चांदी यादव स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला करके छुड़ा लिया था। पुलिस पर किये गए इस हमले में एसआई विनोद कुमार झा की एक उंगली भी टूट गई थी। इसी मामले की फरार आरोपी पिंकू यादव को बीती रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।