
कोरोना के कारण ईद की खुशियां अधूरी, लोग एक दूसरे को फोन पर दे रहे बधाई
देश भर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन त्योहार पर सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि त्योहार मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सभी कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें। त्योहार के इस मौके पर देश के बड़े-बड़े नेताओं ने भी लोगों को ईद की बधाई दी है।
शेखपुरा जिले के भी तमाम राजनीतिज्ञों ने जिलेवासियों को ईद की बधाई दी है। पूर्व बिधायक व वर्तमान जद यू रणधीर कुमार सोनी, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, भाजपा नेत्री पूनम शर्मा, बरबीघा से लोजपा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार, पूर्व जद यू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सहित तमाम नेताओं ने जिलेवासियों को ईद की हार्दिक बधाई दी है।
लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने इस मौके पर कहा है कि सभी को ईद-उल-फितर की दिल की गहराइयों से मुबारकबाद। हम लोग अल्लाह से दुआ करें कि आज पूरी दुनिया में जो कोविड-19 का कहर बरपा है। इस बीमारी से हमेशा-हमेशा के लिए निजात मिले।
ईद का यह त्योहार ऐसे समय में आया है जब कोरोना वयरस ने पूरे देश में मायूसी का माहौल बना रखा है। हर रोज हजारों लोग कोरोना के कारण मारे जा रहे हैं। जिसके कारण इस बार ईद की खुशियों पर भी ग्रहण लग गया। लॉक डाउन के कारण भीड़ पर प्रतिबंध के कारण लोगों ने घर में ही रहने का फैसला किया।
लोग एक दूसरे को फोन पर ही ईद की बधाई दे रहे हैं। हालांकि ऐसे में भी ईद मनाने के लिए कुछ जगहों पर लोग वायरस को नजरअंदाज कर सभी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते दिखे। जिले के सभी प्रमुख बाजारों में ईद की खरीददारी के लिये भीड़ भी देखी गई। कुछ लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज भी पढ़ा, हालांकि इस दौरान लोगों ने मास्क भी लगा रखा था। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की।