
विश्वव्यापी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है। अस्पतालों में एवं इसके बाहर भी ऑक्सीजन एवं दवाइयों के लिये चीख-पुकार मची है। केंद्र एवं राज्य की सरकारें इस आपदा से निपटने के लिये लगातार नए फ़ैसले ले रही है। टीकाकरण एवं जांच अभियान द्रुत गति से चलाए जा रहे हैं। हर कोई इसे दूर भगाने की जुगत में लगा है। रोज नए-नए उपाय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ऐसे में नरेंद्र मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी ने भी अपने घर में इस वायरस को दूर भगाने के लिये 36 घण्टे तक यज्ञ किया। साथ ही उन्होंने यज्ञ के हवन में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया। इस संबन्ध में उन्होंने दावा किया गया कि इस यज्ञ से कोरोना वायरस का नाश होगा, साथ ही वातावरण में ऑक्सीजन की वृद्धि भी होगी।