
अभी-अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में भी कोविड-19 का एक नया मरीज मिला है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एवं सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया। नगर प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में लग गया है। क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की जांच हेतु स्वास्थ्य टीम भी रवाना हो गई है। सम्भावित खतरे को भांपते हुए यह अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही बरबीघा के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि कोरोना का नया वायरस पुराने वाले वायरस से 3 गुना ज्यादा ताकतवर है। लोगों को इससे बचने के लिए जरूरी ऐतिहातिक कदम उठाने की जरूरत है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथों की सफाई रखना बेहद आवश्यक है। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, उनको जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाने की उन्होंने अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जिन्होंने कोरोना का पहला डोज ले लिया है, वो एक महीने के अंदर दूसरा डोज भी ले लें। क्योंकि दूसरे डोज के एक महीने बाद ही शरीर मे इस वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। गौरतलब हो कि प्रशासन ने इस बात का अंदेशा पहले से ही जताया था। होली के अवसर पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले निवासियों से जिले में कोरोना के फैलने का खतरा मंडरा रहा था। ज्ञात हो कि कल शेखपुरा में भी एक कोविड-19 का एक मरीज पाया गया था।